पुलिस पर पथराव मामले में छह महिला सहित 33 नामजद सहित 70 अज्ञात पर मामला दर्ज

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव में स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलवाने गई पुलिस पर पथराव के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। मामले में थाना प्रभारी डीके सिंह ने अपने ही बयान पर 33 नामजद सहित 60-70 अज्ञात को आरोपी बनाया है। आरोपियों में छह महिला समेत 33 नामजद आरोपी शामिल है।
आरोपियों में मुन्ना गोरांई, पिता प्रदीप गोरांई, सिंटू साहा, पिता पबीर साहा, संतोष गोरांई, पिता अनिल गोरांई, सोमनाथ माल, पिता पागल माल, चंदन गोरांई, पिता अशोक गोरांई, पवन माल, पिता सुकल माल, बाबु धीवर, पिता नंद धीवर, सोना बागती, पिता कटीक बागती, राधे माल, पिता बनमाली माल, मिलन माल, पिता चतुर माल, सुजन माल, पिता पागल माल, चंदा धीवर, पिता निलकंठ धीवर, काशीनाथ मंडल, पिता तीनकड़ी मंडल, बाबु बागती, पिता सुकदेव बागती, गणेशचंद्र दे, पिता स्व पूर्ण चंद्र दे, जयदेव बागती, पिता अतुल बागती, टोटन माल, पिता चतुर माल, गुणाधर बागती पिता विजय बागती है। जिनके पिता का नाम नहीं मालूम है। वह है नंदलाल मोहली, बापी साहा, काश्मीर बागत, संतोष माल, गण माल, भागीरथ धीवर, बाबु गोरांई, शंकर दास, सुभाष दास एवं तरूण बागती है।
महिलाओं में जोन बागती, पति सपन बागती, प्रतिमा धीबर, पति बाबु धीवर, मंगली माल, पति नामालूम, सेमाली बागती, पति तरूण बागती एवं सरस्वती दास, पति शंकर दास है। दर्ज प्राथमिकी में एकमत होकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लॉक डाउन के निषेधज्ञा 144 का उल्लंघन एवं जान मारने के नियत से एक होकर पुलिस प्रशासन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए भादवी की धारा 147, 149, 341, 323, 333, 338, 307, 353, 188, 269 एवं 270 के तहत मामला दर्ज 28 मई को देर शाम की गई है। दर्ज प्राथमिकी में टोंगरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वह पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलवाने के लिए गये थे। इस बीच बड़ी संख्या में महिला एवं ग्रामीण पहुंचे। ताला खोलने का विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें उनके अलावा छह पुलिस कर्मियों को चोट आयी है। पुलिस की जीप पर भी पथराव किया गया। किसी तरह से इधर उधर भागकर जान बचायी।

 

Share This Article