विवेका पहलवान के घर पुलिस की छापेमारी, विवेका के गुर्गे चंदन और विक्की मौके से फरार

City Post Live - Desk

विवेका पहलवान के घर पुलिस की छापेमारी, विवेका के गुर्गे चंदन और विक्की मौके से फरार

सिटी पोस्ट लाइव : विवेका पहलवान के करीबी विक्की और चंदन द्वारा AK-47 लहराने के मामले में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. बाढ़ के नदवां स्थित विवेका के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है. विवेका पहलवान के करीबी विक्की और चंदन के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. हालांकि पुलिस की छापेमारी के पहले ही विवेका के गुर्गे चंदन और विक्की मौके से फरार हो गए.

बता दें कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विक्की और चंदन एके-47 के साथ काफी सहजता के साथ तस्वीरें खिंचवा रहें और बता रहे कि इस खतरनाक हथियार को कैसे आॅपरेट किया जाता है. वीडियो के बैकग्राउंड के बारे में यह दावा किया गया कि यह वीडियो अनंत सिंह के सबसे बड़े दुश्मन विवेका पहलवान के घर का है और जो लोग वीडियो में एके-47 के साथ दिख रहे हैं वे विवेका पहलवान के करीबी हैं. जिसके बाद पुलिस ने ने विवेका पहलवान के घर छापेमारी की थी.

Share This Article