विवेका पहलवान के घर पुलिस की छापेमारी, एके-47 वाला वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइवः एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग एके-47 के साथ काफी सहजता के साथ तस्वीरें खिंचवा रहें और बता रहे कि इस खतरनाक हथियार को कैसे आॅपरेट किया जाता है। हांलाकि सिटी पोस्ट लाइव इस वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो के बैकग्राउंड के बारे में यह दावा किया गया कि यह वीडियो अनंत सिंह के सबसे बड़े दुश्मन विवेका पहलवान के घर का है और जो लोग वीडियो में एके-47 के साथ दिख रहे हैं वे विवेका पहलवान के करीबी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह खबर भी आ गयी है कि पुलिस ने विवेका पहलवान के घर छापेमारी की है।
विवेका पहलवान के बाढ़ के लदमा स्थित घर और फुलेलपुर गांव में पुलिस की छापेमारी हुई है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताकि बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह इस कार्रवाई की माॅनिटिरिंग कर रही हैं। एएसपी लिपि सिंह ने हथियारों की बरामदगी के लिए गिरफ्तारी का निर्देश भी दिया है। बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने कहा है कि पुलिस वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराएगी। साथ ही साथ विवेका पहलवान की गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद उनका ऑडियो लेकर सैंपल मैचिंग भी कराया जाएगा।