पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में नया टोली- जमुवारी उरांव मसना के समीप से शनिवार को  सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक के शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसे पहले बहुत ही बेरहमी से मारा-पीटा गया है। उसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने पर किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है । पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article