गोड्डा में पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्टी पर की छापेमारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: जिले के बसंतराय प्रखंड में एक माह के अंतराल में दूसरी बार अवैध देशी शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। स्थानीय पुलिस व मद्ध निषेध विभाग के संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के जमनीकोला पंचायत अंतर्गत सरायकित्ता गांव में कई घरों में घुसकर बनने वाले देशी शराब में प्रयुक्त भट्टी व सामान नष्ट किया गया। विभाग को जानकारी मिल रही थी कि उक्त गांव में अवैध देशी शराब बनता है, जो बिहार तक भेजा जाता है। लॉक डाउन के दौरान भी काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ बिहार के लोग भी यहां आकर शराब का सेवन करते हैं।

हालांकि इसके एक माह पूर्व भी इसी गांव में अभियान चलाया गया था जिनमें काफी संख्या में शराब की भट्टी व प्रयुक्त समान जावा, महुवा, गुड़ आदि सामानों को नष्ट किया गया था। लेकिन इस बार चिन्हित लोगों के घर बारी बारी से छापेमारी की गई। कई जगहों पर सामान को नष्ट किया तथा कई लीटर शराब को बर्बाद कराया गया। अभियान में बसंतराय थाना प्रभरी सुरेंद्र कुमार सिंह, मद्ध निषेध के प्रभरी नागेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Share This Article