पुलिस-पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो संदिग्ध हिरासत में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बन्दगांव थाना क्षेत्र में  सुरक्षाबलों और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बताया जाता है कि सिंदुरीबेड़ा जंगल में ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षाबलों के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। अभियान के क्रम में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इलाके में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में जुटे हैं, इसी क्रम में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी और पुलिस को भारी पड़ता देखकर नक्सली जंगल की ओर से भाग निकले। बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से पिस्तौल, कारतूस और कई हथियार समेत आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये हैं।

गौरतलब है शुक्रवार को भी बंदगांव क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें भी पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये थे.मंगलवार की रात जब पुलिस जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे उस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की और 2 लोगों को गिरफ्तार किया। जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है घटना की पुष्टि चक्रधरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने की है।

Share This Article