पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार, आर्म्स एक्ट मामले में है तलाश
सिटी पोस्ट लाइव : हाई कोर्ट से जमानत यचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एक दिन पहले उनके बेगूसराय जिला स्थित घर पर छापेमारी के बाद अब पुलिस ने मंजू वर्मा के घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद मंजू वर्मा के बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना के श्रीपुर अर्जुनटोला स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी करते हुए 50 कारतूस बरामद किया था. बरामद पचासों कारतूस अलग-अलग आर्म्स के थे। इसमें 19 कारतूस प्रतिबंधित था.
इस संबंध में सीबीआई के डीएसपी ने चेरिया बरियारपुर थाना में मंजू वर्मा के पति और मंजू वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में जमानत याचिका खारिज होने के बाद से पुलिस लगातार मंजू वर्मा और उनके पति की खोजबीन में लगी हुई है.बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में अपनी मंत्री की कुर्सी गवां चुकी मंजू वर्मा अब पुलिस से भगती फिर रही हैं. गौरतलब है कि मंजू वर्मा को मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ अपने पति के संबंध होने के खुलासे के बाद पिछले महीने उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था