पुलिस की जीप ले भागे नक्सली ,जीप छुड़ाने के लिए फ़िल्मी अंदाज में घंटो चली मुठभेड़

City Post Live

स्कॉर्पियो पर सवार पांच नक्सली जो अक्सर अपराधिक बारदातों  को अजाम देते रहते हैं ,पुलिस के ऊपर हमला कर दिया .नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया.सुतली बम फोड़ने लगे .इस हमले में बाल बाल  पुलिसकर्मी बचे .लेकिन वहीँ पर अपनी स्कार्पियो छोड़ पुलिस की जीप लेकर नक्सली फरार हो गए.

सिटी पोस्ट लाईव :नक्सलियों द्वारा पुलिस जीप लेकर भागने की कोशिश किये जाने का एक सनसनीखेज  मामला उजागर हुआ है.तिरहुत रेंज के आजी सुनील कुमार के अनुसार नक्सली पुलिस की जीप लेकर भाग गए.पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी शरू कर दी.आखिरकार नक्सलियों को पुलिस जीप छोड़ भागना पड़ा.नक्सलियों द्वारा पुलिस जीप लेकर भागने की खबर के बाद खुद आजी तिरहुत रेंज सुनील कुमार भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

आईजी सुनील कुमार के साथ शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कुअमा मिडिल स्कूल चौक के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस वाहन चेकिंग की कर रही थी. इस दौरान एक दौरान स्कॉर्पियो पर सवार पांच नक्सली जो अक्सर अपराधिक बारदातों  को अजाम देते रहते हैं ,पुलिस के ऊपर हमला कर दिया .नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया.सुतली बम फोड़ने लगे .इस हमले में बल बल पुलिसकर्मी बचे .लेकिन वहीँ पर अपनी स्कार्पियो छोड़ पुलिस की जीप लेकर नक्सली फरार हो गए.

अपराधी फायरिंग करते हुए पुलिस की बोलेरो लेकर भाग रहे थे. पांच थानों की पुलिस उनका पीछा कर रही थी.घटना की सूचना मिलते ही तिरहुत रेंज के आईजी ने शिवहर एसपी संतोष कुमार को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया और  खुद वहां के लिए निकल गए.शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया.हर जगह  वाहन चेकिंग शुरू कर दी ग. इस बीच नक्सली  लूटी हुई पुलिस गाड़ी के साथ सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर के बागमती उत्तरी तटबंध से होते हुए एनएच-77 पर पहुँच गए .पुलिस फिर सामने आ गई तो नक्सलियों ने हमला शुरू कर दिया .इस गोलीबारी में एक सिपाही जख्मी हो गया.लेकिन चारो तरफ से घिर चुके नक्सली अब समझ चुके थे कि जबतक वो पुलिस जीप नहीं छोड़ेगें ,पुलिस उनका पीछा करती रहेगी.नक्सली पुलिस जीप छोड़ फायरिंग करते हुए पुलिस की पहुँच से बाहर हो गए.

Share This Article