सिटी पोस्ट लाइव : पटना के आसरा होम मामले की जांच निरंतर आगे बढ़ रही है लेकिन कोई बड़ी लीड नहीं मिल रही.. पटना पुलिस ने चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल के एनजीओ के नाम से खोले गए बैंक अकाउंट को खंगाला है. एनजीओ के नाम से खोले गए बैंक अकाउंट में पुलिस को केवल 5 लाख रुपए जमा मिले हैं. चिरंतन और मनीषा दयाल अनुमाया ह्युमन रिसोर्सेज फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चला रहे थे. जिसमें चिरंतन कुमार सचिव और मनीषा दयाल डायरेक्टर है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार ये सिर्फ एक बैंक अकाउंट का डिटेल है. जिसमें करीब 5 लाख रुपए जमा है. इस अकाउंट में कब और कितने रुपए जमा किए गए? किसने रुपए ट्रांसफर किए गए? कितने रुपयों की कब—कब निकासी हुई है? इसके हर एक ट्रांजक्शन की जांच होगी. एनजीओ के नाम से दूसरा बैंक अकाउंट भी है जिसकी आज सोमवार से जांच होगी.
मामले की जांच कर रही पटना पुलिस की टीम चिरंतन और मनीषा दयाल के एनजीओ के रजिस्ट्रेशन की भी जांच करेगी. पुलिस अब सब रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर अनुमाया ह्युमन रिसोर्सेज फाउंडेशन को समझने की कोशिश करेगी. पुलिस अब ये जानने में जुटी है कि एनजीओ का रजिस्ट्रेशन कब हुआ था? एनजीओ को किसने रजिस्टर्ड कराया था? गौरतलब है कि यह एनजीओ पहले किसी और का था जिसे बाद में चिरंतन और मनीषा ने सरकारी फंड लेने के लिए बाद में खरीद लिया था.