कोसी में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने में हांफ रही है पुलिस

City Post Live - Desk

कोसी में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने में हांफ रही है पुलिस

सिटी पोस्ट लाइव : हम कोसी प्रमंडल के एक महीने की नहीं बल्कि बीते एक सप्ताह में कोसी प्रमंडल के तीनों जिले सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों से आपको रूबरू करा रहे हैं, जो कोसी रेंज के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने हमें उपलब्ध कराया है। डीआईजी चौधरी ने कहा कि तीनों जिले में कुल 376 लोगों को विभिन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 139 आरोपी को जेल भेजा गया है। इनमें से शीर्ष के गिरफ्तार अभियुक्त की संख्यां 17 है।

इसके अलावे 12 देशी पिस्तौल की बरामदगी हुई है। जहाँ 127 लीटर विदेशी शराब वहीँ 494 लीटर देशी शराब जब्त किये गए हैं। यही नहीं 3 बाईक और 2 चार पहिया वाहन भी जब्त किये गए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान बतौर जुर्माने कुल 1 लाख 57 हजार की राशि वसूली गई है। यह उपलब्धि के आंकड़े एक तरफ इस बात की गवाही दे रही है कि पुलिस अपना काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस बात की चुगली भी हो रही है कि कोसी इलाके में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article