अपराधियों पर अब भारी पड़ने लगी है मुजफ्फरपुर पुलिस, शराब माफिया के साथ मुठभेड़.

City Post Live

अपराधियों पर अब भारी पड़ने लगी है मुजफ्फरपुर पुलिस, शराब माफिया के साथ मुठभेड़.

सिटी पोस्ट लाइव : अब मुजफ्फरपुर में अपराधियों को पुलिस से कड़ी टक्कर मिलने लगी है.मुजफ्फरपुर को निशाने पर ले चुके अपराधियों पर अब पुलिस भी निशाना लगाने लगी है.आज मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से शराब कारोबारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. सकरा थाना के विशनपुर बखरी गांव में शराब माफियाओं और पुलिस के बीच लगभग 15 राउंड फायरिंग हुई.

अपराधियों पर अब भारी पड़ने लगी है मुजफ्फरपुर पुलिस, शराब माफिया के साथ मुठभेड़.वाहन जांच के दौरान एसएसपी जयंत कांत को सूचना मिली थी कि शराब माफियाओं द्वारा शराब लदी कई गाड़ियां लेकर जाया जा रहा है.  आनन-फानन में घेराबंदी कर जांच शुरू की गई. जैसे ही पुलिस पार्टी शराब लदी ट्रक के पास पहुंची. वैसे ही शराब माफियाओं ने गोली चलानी शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 15 राउंड दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पुलिस ने एक ट्रक दो पिकअप और एक मैजिक के साथ साथ चार शराब कारोबारी को धर दबोचा.

अपराधियों पर अब भारी पड़ने लगी है मुजफ्फरपुर पुलिस, शराब माफिया के साथ मुठभेड़.पुलिस के अनुसार सभी वाहनों से भारी मात्रा में अवैध शराब  बरामद हुई है. फिलहाल पकड़े गए शराब कारोबारियों से पुलिस की विशेष टीम पूछताछ कर रही है. मामले पर पूछे जाने पर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि शराब कारोबारी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है.लेकिन पुलिस ने ये संदेश तो दे ही दिया है कि अब शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर से गुजरना आसान काम नहीं है.अब यहाँ का एसएसपी जयकांत है.

Share This Article