मुजफ्फरपुर में खूनी भिड़ंत में एक अपराधी की मौत, AK-47 से फायरिंग
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में दिन दहाड़े गोलीबारी की खबर सामने आई है. पहले दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें एक बस इंचार्ज को गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इसमें एक अपराधी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इसके लिए एके-47 रायफल से गोली चलानी पड़ी है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर शहर में स्थित बैरिया बस स्टैंड में पहले एक बस इंचार्ज कुंदन को गोली मारी गई. इसके प्रतिवाद में गोलीबारी की गई इसमें एक यात्री को भी गोली लगने की सूचना है.इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही अपराधी को मार गिराने का दावा किया है. एसएसपी मनोज कुमार के अनुसार पुलिस ने एके-47 रायफल से फायरिंग की है. इसमें अपराधी मारा गया है. बकौल पुलिस ऐसा दोनों ओर से चल रही गोली के बीच अपराधी ोक बेअसर करने के लिए किया गया.
गौरतलब है कि मृत अपराधी का बैग मौके से बरामद किया गया है जिसमें एक पिस्तौल भी मिला है. इस बीच उसके शव को SKMCH भेज दिया गया है. वहीं घायल बस इंचार्ज कुंदन की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.