सिटी पोस्ट लाइव : गया पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ड्रग्स सप्लायरों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 2.2 कि०ग्रा० ब्राउन शुगर के साथ तीन सप्लायर्स को किया गिरफ्तार. गया पुलिस को काफी दिनों से मानपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री के मामले की जानकारी मिली थी लेकिन जब पुलिस छापेमारी करती थी तो पहले से ही अपराधी फरार हो जाते थे. उक्त आसूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम (S.I.T) गठित किया गया।
विशेष टीम (S.I.T) द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए मुफ्फसिल थानार्गत मुफ्फसिल मोड़ नियर देवी स्थान के आस-पास घेराबंदी करते हुए छापेमारी करते हुए ब्राउन शुगर (ड्रग्स) की खरीद-ब्रिकी करने वाले सप्लायर्स को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधी गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार व्यक्ति में सुरज कुमार, सुमन उर्फ लोकेश कुमार एवं आलोक कुमार को गिरफ्तार शामिल है. अपराधियों के पास से 2 मोटरसाईकिल एवं 3 मोबाईल जब्त किया गया। जाहिर है इस कार्रवाई से पुलिस को अन्य ड्रग्स सप्लायर्स के भी सुराग मिलेंगे. ताकि इस पर पूरी तरह रोक लगाया जा सके.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट