सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से एक खबर सामने आ रही है जहां, BCA के जनरल मैनेजर BCA के गेस्ट हाउस में शराब पीते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, कल रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, अल्पना मार्केट के पास मानव इंक्लेव के फ्लैट नंबर- 404 में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस मौके पर छापेमारी के लिए पहुंच गयी. जिसके बाद पुलिस ने BCA के मैनेजर नीरज सिंह उर्फ नीरज राठौर को शराब पीते रंगे हाथों पकड़ लिया.
बता दें कि, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को अब सिर्फ मान्यता ही प्राप्त हुई है लेकिन, इसके अधिकारी हंगामे किये जा रहे हैं. देर रात पाटलिपुत्र थाने की पुलिस द्वारा नीरज राठौर के साथ ही अन्य पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. खबर की माने तो, पुलिस को छापेमारी के दौरान मौके से शराब की बोतल के साथ कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. हालांकि, थाने में सभी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई और कोई भी शराब के नशे में नहीं था.
इस मामले में थानेदार एसके शाही का कहना है कि, एक व्यक्ति को शराब पीते गिरफ्तार किया गया है और वह खुद को BCA का GM बता रहा है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. खबर यह भी सामने आई है कि, BCA का गेस्ट हाउस अल्पना मार्केट के पास मानव इंक्लेव के फ्लैट नंबर 404 में है और ये काफी रिहायशी अपार्टमेंट है. वे यहां लगातार शराब पीते हैं और कई बार उनके दोस्त भी शामिल होते हैं.