City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस ने पकड़ा मिनी गन फैक्ट्री, आठ हथियार बरामद, तीन गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, गढ़वा: गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियारों के एक तस्कर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हुआ, वहीं दो अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एंटी क्राइम अभियान के तहत शहर के चिरौंजिया मोड़ के निकट से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। प्रेम उर्फ पप्पलू चौधरी नामक यह युवक बिहार, छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश और झारखंड के विभिन्न जिलों में हथियार बनवा कर आपूर्ति करने का काम करता था। उसके पास से एक आठ चक्र का देशी रिवॉल्वर भी बरामद किया गया। वह पांच बार पहले भी हथियार की आपूर्ति करने के मामले में जेल जा चुका है।

 पुलिस ने उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो शहर के नावदा गांव के मधु टोला स्थित घर के जमीन के अंदर रखे नव निर्मित आठ अन्य हथियार बरामद किया गया। एनएफ के अनुसार पुलिस ने जब उससे थोड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस को एक मिनी गन फैक्ट्री का पता चला जो जिले के यूपी-बिहार के सीमावर्ती गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र में अवस्थित था सप्लायर को जब हथियार का आर्डर मिलता था तो वह इसी मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बनवाकर बेचा करता था ।

पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस राव खोतरे ने बताया कि एंटी क्राइम के तहत गढ़वा से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई थी जिसके निशानदेही पर उसके पास से आठ हथियार बरामद किया गया। इसके साथ ही केतार से दो व्यक्ति को मिनी गन फैक्टरी के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनोगों लोग केतार में हथियार बनाते थे और गढ़वा पहुचाते थे और गढ़वा से यह हथियार बिहार,यूपी छतीसगढ़, एमपी और झारखंड के अन्य जिलों में बेचा जाता था। पुलिस ने अपराधियों के पास से देशी रिवॉल्वर 8 चक्र का एक , देशी रिवॉल्वर 7 चक्र का पांच पीस, देशी रिवॉल्वर छः चक्र का एक पीस, देशी सिंगल शॉट हथियार एक पीस, डबल बैरल देशी कट्टा-एक पीस तथा -पिस्टल का देशी मैगजीन-एक पीस सहित अन्य हथियार निर्माण करने की सामग्री बरामद की गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.