सिटी पोस्ट लाइव: पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गुलाबबाग के एक बड़े व्यवसायी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को दबोच लिया. इनके पास से पिस्तौल, देसी कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
डकैती और लूट की योजना बना रहे आठ अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा, बारह जिंदा कारतूस, लूटा गया कंप्यूटर, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ (SDPO) सुरेंद्र कुमार सरोज ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में बीते 25 जनवरी को खाद बीज व्यवसायी से ढाई लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट हुई थी.इस लूटकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयाशंकर ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम द्वारा लगातार छापामारी के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी गुलाबबाग के एक बड़े व्यवसायी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को दबोच लिया.
एसडीपीओ (SDPO) के अनुसार इस मामले में दो अपराधियों को हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य लुटेरों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दबोचा गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण की दिशा में इसे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी बताया है.गिरफ्तार अपराधियों के नाम कुंदन साहनी, निक्कू कुमार, अमित सिंह, राजेश कुमार, सोनू कुमार, राजेश ऋषि, रमन साहनी और गौरव शाह हैं. इनके ऊपर 25 जनवरी को गुलाबबाग के खाद बीज व्यवसाई गौरव खेतान की दुकान से दिनदहाड़े हथियार के बल पर ढाई लाख रुपए लूट लिये जाने का आरोप है.