जनता का भरोसा जितने का पुलिसिया अभियान .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.अपराधी पुलिस को खूब दौड़ा रहे हैं.बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पदभार संभालने के बाद ही कहा था कि पुलिस को अपराधियों को दौड़ना पड़ेगा नहीं तो अपराधी पुलिस को दौड़ाने का काम करेगें.आज बिहार में यहीं हो रहा है.अब डीजीपी ने  एक वीडियो संदेश जारी कर  कहा कि प्रत्येक साल 27 फरवरी को हम बिहार पुलिस दिवस मनाते हैं. लेकिन, 2023 का बिहार पुलिस दिवस आमजन को समर्पित किया गया है.इस कारण हमने इसे ‘जन-जन की ओर बढ़ते कदम’ का नाम दिया है. इस अभियान के तहत जन सहभागिता के लिए पुलिस की तरफ से बाइक रैली निकाली जाएगी और पुलिस कर्मी सीधे पब्लिक से मुखातिब होगी.

पुलिस की ‘जन सहभागिता बाइक रैली’ 20 फरवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी. इसके तहत शहरी क्षेत्र के हर वार्ड के साथ ही राज्य के 46 हजार गांव में पुलिसकर्मी पहुंचेंगे. DGP ने कहा कि इस दरम्यान पुलिस कर्मी आप से बात करेंगे. आपकी समस्याओं को जानेंगे. पुलिस के प्रति आपकी अपेक्षाओं को वो समझेंगे. साथ ही आपके बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त करेंगे.साथ ही आपकी समस्याओं के निवारण के लिए पुलिस के सिस्टम के बारे में भी आपको अवगत कराएंगे. DGP ने राज्य की पब्लिक से भी बिहार पुलिस के इस अभियान में जुड़ने और सहयोग करने की अपील की है. ताकि पुलिस आपकी और बेहतर सेवा कर सके.

अपने वीडियो संदेश में DGP ने बिहार पुलिस के अधिकारियों और जवानों को पुलिस दिवस की बधाई देने के साथ साथ बढ़ते अपराध पर भी बात की है. क्राइम कंट्रोल पर  उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए आप मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं. लेकिन, हम सभी को यह भी समझना होगा कि जहां एक तरफ अपराधियों को दौड़ाना जरूरी है. वहीं आम जन से जुड़ कर उनका विश्वास जीतना भी अति महत्वपूर्ण है. इस लिए मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार पुलिस के सभी साथी ‘जनजन की ओर बढ़ते कदम’ अभियान में अपना योगदान देंगे और उसे सफल बनाएंगे। यह कवायद बिहार पुलिस को और बेहतर बनाने की है.

Share This Article