सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर खगरिया के पुलिसकर्मी का गुंडागर्दी उस समय देखने को मिला जब एक कार चालक को जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे नाराज लोगों ने पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोंपुरा एनएच 31 के समीप की है। घायल का ड्राइवर की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के बहादरपुर पंचायत के भगवानपुर वार्ड नंबर 3 के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में की गई है। कार ड्राइवर दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी ठीक करा कर साइड में गाड़ी लगाए हुए थे।
पुलिसकर्मी के ही गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार भी दिया और बेवजह पुलिसकर्मी उतर कर पीटना शुरू कर दिया। जिससे कार ड्राइवर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इससे नाराज लोगों ने एनएच 31 पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तथा एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि या पुलिसकर्मी खगड़िया में पदस्थापित थे जो कि अपने साहब के साथ बेगूसराय आ रहे थे उसी दरमियान खरे कार में ठोकर मार दिया और उल्टे ड्राइवर को जमकर पूरी तरह से पुलिस कर्मियों के द्वारा पिटाई कर दी। पिटाई के बाद कुछ पुलिसकर्मी अपने साहब के साथ वहां से फरार हो गया। अन्य लोगों ने
एक पुलिसकर्मी को उस जगह मौके वारदात पर पकड़ कर बंधक बना कर पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि घायल ड्राइवर जो है उसका सही ढंग से इलाज हो जो दोषी पुलिसकर्मी है उस पर कार्रवाई हो तभी जाकर मामला शांत होगा। वहीं नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और बुझाया तब जाकर लोग शांत हुए और वहां से जाम को हटवाया ।बरहाल जो भी हो एक तरफ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का आदेश है पब्लिक के साथ पुलिसकर्मी को फ्रेंडली रहने को लिए कहते हैं दूसरी ओर पुलिस खुद सड़कों पर गुंडागर्दी करते नजर आने से बाज नहीं आ रहे हैं।