लूट व रंगदारी मांगने के उद्देश्य से जुटे दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग -2 (NH-2) स्थित सोमा आइसोलेक्स कंपनी के प्लांट पर रंगदारी मांगने के उद्देश्य से जुटे दो अपराधियों को शिवसागर थाने की पुलिस हथियार के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक रोहतास सत्यवीर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली की शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर स्थित शोमा आइसोलेक्स कंपनी के प्लांट पर प्लांट पर हमला कर रंगदारी मांगने के उद्देश्य से कुछ अपराध कर्मी जुटे हुए हैं सूचना मिलते हैं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दो शातिर अपराध कर्मियों को शिवसागर थाने की पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल और 9 mm बोर के 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है गिरफ्तार दोनों अपराधी शिवसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि हम लोग जानते थे कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस व्यस्त रहेगी इसी का फायदा उठाने के लिए हम लोगों ने लूट और रंगदारी मांगने की योजना बना रखी थी ताकि पुलिस गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर व्यस्त रहेगी और हम लोग इस अपराध की घटना को अंजाम देने में सफल हो पाएंगे लेकिन रोहतास पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ी लूट की घटना होने से पहले ही अपरधयियो को धर दबोचा गया। यह रोहतास पुलिस के लिए वाकई में बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट