बेगूसराय : अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्त में आए सभी अपराधियों को कोरोना जांच के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि कल अपराधियों ने थाना क्षेत्र के रजौरा सिकंदरपुर में मामूली बात को लेकर कन्हैया कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उक्त मामले के आरोपी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वही 3 मई को सहजानंद नगर में फांसी लगाकर एक महिला के हत्या मामले में आरोपी कन्हैया कुमार सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही साथ एक अन्य मामलों के आरोपी गुड्डू कुमार को पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ पहाड़ चक से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article