सिटी पोस्ट लाइव : जब से सीएम नीतीश कुमार ने पटना में सख्ती बढ़ाने को कहा है, तब से बिहार पुलिस लगातार राजधानी के होटलों से लेकर दुकानों तक जांच कर रही है. लेकिन अब तो पुलिस घर के भीतर से शराब पीते लोगों को उठा रही है. ताजा ममला पटना के कंकडबाग से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक डॉक्टर को शराब पीते धर दबोचा. जबकि पुलिस ने चिरैयाटांड़ पुल के समीप स्थित फोर्ड होटल से एक विदेश से लौटे इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मंगलवार की देर शाम पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस ने एक अपार्टमेंट में छापा कर मारकर नशे में धूत सरकारी सेवा में तैनात एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. डॉ सरोज कुमार पांडे की गिरफ्तारी कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नन्दन अपार्टमेंट से हुई.डॉक्टर जब गिरफ्तार कर थाने ले गए तब उन्होंने सफाई में मीडियाकर्मियों को इस बात की जानकारी दी कि वो झारखंड से शराब पीकर बिहार आए हैं लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या शराब बंदी कानून के बारे में आपको जानकारी नहीं है, डॉक्टर सरोज पांडे के पास कोई जबाव नहीं था. पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
दूसरी तरफ दुबई से लौटे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुजीत कुमार सिंह को कोतवाली थाने की पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इंजीनियर झारखंड के बोकारो के सेक्टर 1 स्टील फैक्ट्री के रहने वाले हैं. मंगलवार की शाम चिरैयाटांड़ पुल के समीप स्थित फोर्ड होटल के कमरा नंबर 2 में जब पुलिस ने छापेमारी की तब इंजीनियर के पास से शराब की दो बोतलें मिलीं. इंजीनियर सुजीत कुमार फ्लाइट से दुबई से दिल्ली लौटा था और वहां से वह ट्रेन से पटना आया था.