पुलिस ने चरकू उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

City Post Live
पुलिस ने चरकू उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए सात अपराधियों को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पुलिस ने चरकू उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में चार पुरुष, एक महिला और दो नाबालिग शामिल हैंं। पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं। सोमवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 19 जुलाई की रात बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने चरकू उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को जमीन विवाद में अंजाम दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि पूर्व से चरकू और उनके चाचा कल्हू उरांव के बीच जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। चरकू जमीन संबंधी मुकदमे में दौड़-धूप करते थे। इससे उनके चाचा के परिवार के लोग काफी आक्रोशित रहते थे। इसी को लेकर चरकू की हत्या कर दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर कर रहे थे। अनुसंधान के क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में राजेंद्र उरांव, शनि कच्छप, शिवा कुमार उर्फ शिवम, कल्हू उरांव और एक महिला शामिल हैंं। इनके पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक 7.65 एमएम का पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 9 गोली 6 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद किया है। इस मामले में एक महिला और दो नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास, बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार यादव, गंगा प्रसाद सिंह, अमरेंद्र प्रसाद, विनय गुड़िया, उत्तम कुमार और ललिता कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Share This Article