भोजपुर में पुलिस ने 8 लाख की विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव :भोजपुर में पुलिस ने 8 लाख की विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार. बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद राजधानी में शराब माफियायों का व्यापर जोरों पर जारी है. पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला भोजपुर का है जहाँ पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए ट्रक पर लदे 8 लाख की विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने 25 पेटी विदेशी शराब चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

 

 

 

भोजपुर पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि शहर के रास्ते विदेशी शराब से लदा ट्रक शराब माफिया तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह को छापेमारी करने का निर्देश जारी किया था. पुलिस प्रशासन ने तवरित कार्यवाई करते हुए धरहरा के समीप नाका लगाकर झारखंड नंबर ट्रक को बरामद कर लिया जिसमे से पुलिस ने 67 पेटी विदेशी शराब को बरामद किया है. बरामद की गयी शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीँ आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि जिले के सहार थाना क्षेत्र में भी शराब तस्करों ने शराब को छुपा रखा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सहार से करीब 25 पेटी विदेशी शराब को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें –

 

.

Share This Article