अररिया में नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने ससुर समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दहेज़ प्रथा के खिलाफ लगातार मुहीम जारी है. लोगों को ये लम्बे समय से समझाया जा रहा है कि दहेज़ लेना और देना कानून अपराध है. इसके बावजूद दहेज़ को लेकर हर साल हजारों नवविवाहिता बलि चढ़ जाती हैं. एक बार फिर एक नवविवाहिता दहेज़ की बलि चढ़ गई है. ताजा मामला अररिया से सामने आया है. जहां एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 की है, जहां मंगलवार को 25 वर्षीय नवविवाहिता की न केवल हत्या कर दी गई बल्कि शव को जला भी दिया गया.

मृतका के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस के साथ गांव में पहुंची. इस दौरान शव को जलाते मौके से पुलिस ने ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जलाए हुए शव के राख के ढेर से शव के सैंपल को कलेक्ट कर लिया है. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्साकाटा प्रखंड के सिकटीया पंचायत के पगडेरा वार्ड 08 के 25 पिंकी कुमारी जो की खगेश झा की बेटी थी कि शादी विगत 3 मई 2021 को फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी सुबोध मिश्रा के पुत्र आशीष कुमार मिश्रा के साथ हुई थी.

गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट
Share This Article