सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को चार हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल तेघड़ा डीएसपी को सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव में सुमन कुमार के घर पर कुछ बदमाश हथियार के साथ जमा है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से पुलिस ने सुमन कुमार, अमन कुमार , सौरभ कुमार और निकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल तीन देसी पिस्तौल , तीन कारतूस, AK47 राइफल का एक कारतूस भी बरामद किया है। तेघड़ा डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से सुमन कुमार और अमन कुमार का अपराधिक इतिहास है अमन कुमार हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है । बदमाशों के द्वारा तेघरा अनुमंडल क्षेत्र में कई छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम दिया गया था इनकी गिरफ्तारी से अपराध पर लगाम लगेगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट