पुलिस ने किया फर्जी CBI अफसर को गिरफ्तार, महिलाओं को करता था ठगने का काम

City Post Live - Desk

सिटी पॉट लाइव : राजधानी पटना में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है. ये ठग सिर्फ महिलाओं को अपना निशाना बनाया करता था. जानकारी अनुसार पुलिस ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो एक महिला को सीबीआई अफसर बता उसके गहने उतरवाने में जुटा था. तभी लोगों को उसपर शक हुआ और तुरंत पुलिस को जानकारी दी. हालांकि कि इस दौरान दो ठग भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित हैदर अली मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी, एक ही नंबर की दो बाइक, नग, मोबाइल, 26 हजार रुपये नकद, स्कैन आधार कार्ड तथा डिजिटल नाप- तौल की मशीन जब्त की है.

जानकारी अनुसार ठग एग्जीविशन रोड पर देर शाम पकड़ा गया जब वह अपने तीन साथियों के साथ एक वृद्ध महिला को अपने को सीबीआई अफसर बताकर उसके शरीर से गहने उतरवा रहा था. तभी कुछ लोग वहां पहुंच गये. शक होने पर लोगों ने जब पूछताछ शुरू की तो हैदर अली झगड़ने लगा. इस बीच उसके तीन साथी भाग निकले, जबकि लोगों ने हैदर अली को पकड़ लिया. फिर, सूचना पर पहुंची गांधी मैदान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने बताया कि हाल के दिनों में उसने कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड में उसने अपने चार साथियों के साथ महिला चिंता देवी के शरीर से सोने की अंगूठी और चेन उतरवा कर फरार हो गया था. सूत्रों की मानें तो  पुलिस ने पीड़िता को थाने बुलवाया, जहां पकड़े गये आरोपित हैदर अली की महिला ने पहचान की. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य घटनाओं और गिरोह के फरार साथियों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है.

Share This Article