बेगूसराय : 6 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एसटीएफ और बलिया थाना पुलिस के संयुक्त कार्यवाही अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अभियान में पुलिस ने 6 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने एक राइफल, एक कार्यवाईन, एक दुनाली बंदूक, दो पिस्टल एक देसी पिस्टल और दर्जनभर कारतूस बरामद किये हैं. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि एसटीएफ व जिला पुलिस दोनों को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू, मोनू का पूरा गिरोह बरियारपुर गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इसी सूचना पर एसटीएफ और बलिया थाना पुलिस एसपी ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत बरियारपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें सोनू, मोनू, गुंजन, मुकेश कुमार, ललित कुमार और गुड्डू कुमार शामिल है। पुलिस ने इन सभी अपराधियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बता दें इन सभी अपराधियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें रंगदारी, लूट जैसे संगीन जुर्म शामिल है।

Share This Article