बेगूसराय : पुलिस से नाराज भीड़ ने सड़े हुए फल से किया हमला, मारपीट का लगाया आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के बखरी बाजार में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब लॉक डॉउन के बीच ठेला पर फल बेच रहे दुकानदारों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल दुकानदारों का आरोप है कि बखरी एसडीओ के द्वारा बेवजह ठेला चालकों के साथ मारपीट की गई और गाली गलौज किया गया। इसी से नाराज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बखरी बाजार को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर समझाने पहुंचे बखरी बीडीओ और पुलिस पर भीड़ के द्वारा सड़े हुए फल से हमला कर दिया गया।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर अधिकारी समझा रहे थे इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और सड़े हुए फल से अधिकारियों पर हमला कर दिया गया। बाद में किसी तरह पुलिस के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि जाम की सूचना पर लोगों को समझाने के लिए पहुंचे थे जहां भीड़ के द्वारा हमला किया गया है आगे जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article