पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एके-47 सहित अन्य सामान बरामद
सिटी पोस्ट लाइव,लातेहार/ रांची: लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के नरेश गढ़ जंगल में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। दोनों से कई राउंड गोलियां चली। पुलिस सूत्रों के अनुसार लातेहार पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ सर्च अभियान पर निकली थी। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान पर टीम को भेजा गया था।
टीम को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। घटनास्थल से पुलिस ने एके-47 समेत अन्य हथियार गोली, बाइक, मोबाइल ,वर्दी समेत कई समान बरामद की है । एसपी ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है।