सिटी पोस्ट के खुलासे के बाद ISI मुजाहिद के वायरल विडियो मामले में 8 पाक देशभक्त गिरफ्तार

City Post Live - Desk

ISI मुजाहिद के वायरल विडियो के बाद पुलिस हुई अलर्ट, 2 नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, “हम पाकिस्तानी  मुजाहिद हैं, इस धरती के रखवाले, हम जान की बाज़ी खेल के, तुमको काट के रख देगें, हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं.

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास में शुक्रवार की रात असामजिक तत्‍वों ने पाकिस्‍तानी मुजाहिदों द्वारा गाए जाने वाले जीत को सरेआम डीजे की धुन पर गा कर सनसनी फैला दी. अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस विडिओ का वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई और नासरीगंज थाना में 2 नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया, साथ ही 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इतना ही नहीं जिस जुलूस में ये गाना बज रहा था उसपर भी पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है. बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस कानूनी प्रक्रिया कर रही है और देशविरोधी गानों को बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें ईद के मौके पर पाकिस्‍तानी मुजाहिदों द्वारा गाए जाने वाले जीत के गाने को डीजे में बजाया गया था. जिसके बाद विडियो वायरल हुआ. विडियो बिहार के रोहतास जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया गया है है कि यह विडियो रोहतास जिले के नासरीगंज पोस्टल रोड (धूस ) का है, जहाँ पर ईद के दिन रात में डीजे पार्टी हुई थी. यह वायरल विडियो रोहतास पुलिस ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस की नींद उड़ा चूका है.सबके जेहन में यहीं सवाल है कि बिहार में ईद के दिन पाकिस्तानी आतंकियों के महिमा मंडान वाले इस  गाने को बिहार में क्यों और कैसे खुल्लेयम गाया बजाया जा रहा है.

लेकिन सबसे ज्यादा ख़ास बात डीजे के दौरान गाया जानेवाला यह खतरनाक गाना है जिसमे भारत के जवानों को ललकारा जा रहा है. यह गाना पाकिस्तानी आतंकी संगठन आईएसआई मुजाहिदीन से संबंधित है. गाने के बोल हैं–;” “हम पाकिस्तानी  मुजाहिद हैं, इस धरती के रखवाले, हम जान की बाज़ी खेल के, तुमको काट के रख देगें, हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं. ISI पर बने इस गीत पर बिहार के एक छोटे से कसबे नासरीगंज में डीजे डांस का होना किसी बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिंक साइंस लैब (पटना) भेजा गया है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

ईद की रात हुए डीजे का विडियो वायरल “हम हैं ISI मुजाहिद, पाकिस्तानी मुजाहिद, काट के रख देगें”

 

Share This Article