अनलॉक 1 का उल्लंघन करने वाले मोटर साइकिल चालकों पर पुलिस की एक्शन शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोविड-19 के संक्रमण से बचने को लेकर लॉकडाउन 5 एवं अनलॉक 1 मे लागु नियम को सख्ती से जिले में अनुपालन कराया जा रहा है. एसडीओ प्रभात कुमार ने पुरानी डीसी ऑफिस के पास वाहन जांच अभियान चलाया और मोटरसाइकिल पर दो लोगों के बैठने, मास्क नहीं पहनने, और बिना हेलमेट पहनकर चलाने पर लोगों पर कार्रवाई की. यहां तक कि ऑटो में तीन से अधिक यात्री ले जा रहे ऑटो को भी जब्त किया गया है.

एसडीओ ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन पर ही चलने की अपील वाहन चालकों से की. ताकि किसी को भी परेशानी न हो, उन्होंने कहा की, लगातार पुलिस हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने की अपील कर रहे है. इसके बावजूद कुछ लोग नियमो का पालन नही कर रहे हैं. बता दे की हर दिन जिले में दो पहिया वाहनों पर दो लोग बैठे दिख रहे हैं. इसी को देखते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिले में बनाए गए विभिन्न चेक पोस्टों पर सख्ती से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियो को लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया है और ऐसे वाहनों पर कार्रवाई भी करने को कहा है

इसी दौरान पाकुड़ मे शुक्रवार को जिले में वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां दो पहिया वाहनों पर दो लोग सवार थे उन पर कार्रवाई की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन ने वाहनों के दस्तावेज की भी जांच पुरानी डीसी मोड़ के पास की। वाहन जांच अभियान में कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन ने 42 दो पहिया वाहनों का चालान काटा.

लॉक डाउन 5 एवं अनलॉक 1 का पालन कर प्रशासन का करें सहयोग

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला वासियों से लॉक डाउन 5 एवं अनलॉक 1 में मिली सीमित छूट का समझदारी से उपयोग करने को कहा। कहां कि बहुत जरूरी न हो तो सड़कों पर नहीं निकले। लॉक डॉउन समाप्त नहीं हुआ है। आम जनों की जरूरत को देखते हुए थोड़ी सी ढ़ील दी गई है।इसका गलत फायदा नहीं उठाएं। लॉक डाउन का अनुपालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़े : बिहार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 8 अधिकारी के कुर्की जब्ती की तैयारी

TAGGED:
Share This Article