सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जहरीली शराबकांड के बाद से पुलिस लगातार शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा. वहीं राजधानी पटना में भी पुलिस लगातार बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर शराब पिलाने वाले और पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है. बीते दिन जहां शास्त्रीनगर के एक होटल से 14 लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं अब पुलिस ने कंकरबाग के एक होटल से शादी की शराब पार्टी करते 6 इंजीनियर और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.
बता दें शनिवार को लगातार दूसरे दिन पटना पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब को लेकर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित होटल फार्च्यून में पुलिस ने छापेमारी कर एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आए 6 इंजीनियरों को शराब की पार्टी करते गिरफ्तार कर लिया. इनमें चार सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोलकाता के रहने वाले हैं जबकि पांचवा बेगूसराय का और छठा गया का रहने वाला बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार डॉ आरएन सिंह मोड़ के पास स्थित फार्च्यून होटल में यह सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने एक इंजीनियर दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए आए थे. ये सभी दूल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं. कोलकाता से रोहित, विनीत जायसवाल, आनंद कुमार मंडल और विकास कुमार, गया से कंचन कुमार सिंह और बेगूसराय से अनिल अपने दोस्त की शादी में शरीक होने आए थे.
बता दें शुक्रवार को भी पुलिस ने अमन होटल के कमरा नंबर 306 और 308 में छापेमारी कर कईयों को गिरफ्तार किया था. जिसमें बिहार के भागलपुर, वैशाली के अलावा झारखंड के कुछ लोग शराब पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दे दी. महिला आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में तत्काल छापेमारी कर दी. छापेमारी के दौरान 10 लोग दोनों कमरों से गिरफ्तार किये गये. इसके अलावा पुलिस ने होटल के मालिक मैनेजर और एक स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.