पटना, वैशाली व बेगूसराय बॉर्डर पर चल रही थी जहरीली शराब की भट्ठियां

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी को लेकर जैसे जैसे कारवाई की जा रही है, अवैध शराब के कारोबार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है. गंगा दियारे में बेगूसराय, समस्तीपुर व पटना जिले के बॉर्डर पर अवैध शराब की भट्ठियां चलाये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गंगा दियारे में बेगूसराय, समस्तीपुर व पटना जिले के बॉर्डर पर अवैध शराब की भट्ठियों पर धावा बोला. जिस जगह पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है गंगा दियारा का यह क्षेत्र पटना, वैशाली व बेगूसराय की सीमा से जुड़ा हुआ है. इस क्षेत्र का सही तरीके से सीमांकन नहीं होने के कारण पूर्व में यह जगह अपराधियों के लिए सेफ जोन के रूप में रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ नाव ही एक मात्र सहारा है.

गौरतलब है कि जहरीली शराब से हुई मौत की घटना के बाद से समस्तीपुर पुलिस शराब के अवैध कारोबार और तस्करी करने वाले धंधे वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. . इसी क्रम में पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर थाना के सुल्तानपुर दियारे में सोमवार को पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ घंटों सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान गंगा के दुर्गम दियारा इलाके में चोरी छिपे अवैध रूप से शराब बनाने वाली दर्जन भर भट्टियों को नष्ट किया गया.

यह कार्रवाई मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के नेतृत्व में की गई. हालांकि, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही इस धंधे में संलिप्त अवैध शराब के धंधेबाज फरार हो गए. मोहिउद्दीन नगर थाना के द्वारा की गई इस कार्रवाई में करीब 5000 लीटर कच्ची सामग्री के साथ 200 लीटर निर्मित देशी शराब को पुलिस बल के सहयोग से विनष्टीकरण किया. इस कार्रवाई में शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को जब्त करते हुए थाना लाया गया.

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है गंगा दियारा का यह क्षेत्र पटना, वैशाली व बेगूसराय की सीमा से जुड़ा हुआ है. इस क्षेत्र का सही तरीके से सीमांकन नहीं होने के कारण पूर्व में यह जगह अपराधियों के लिए सेफ जोन के रूप में रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ नाव ही एक मात्र सहारा है. जबसे राज्य में शराबबंदी कानून लागू किया गया है, उसके बाद से अवैध शराब के धंधे ने इस क्षेत्र में जड़े जमाना शुरू कर दिया. हालांकि कई बार सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस को शराब के अवैध धंधे पर अकुंश लगाने में कामयाबी मिली है, लेकिन यह फिर शुरू हो जाता है.

Share This Article