सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराबकांड का मामला गरमाया हुए है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का आदेश दिया गया था. वहीं इस मामले में पटना जांच टीम के द्वारा जांच किया गया. जांच टीम के द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि नवादा जिले में जो 3 मौतें हुई है, उसके पीछे का कारण नकली शराब हो सकती है.
वहीं इस मामले में आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी द्वारा यह कहा गया है कि, इंटेलिजेंस, अब तक की गयी छापेमारी और तलाशी के बाद जो भी बातें सामने आयी हैं, उससे प्रथम दृष्टया लोगों की हुई मौत में कहीं न कहीं नकली शराब की बात सामने आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, लेकिन इसकी पुष्टि वे तभी कर सकते हैं, जब विसरा रिपोर्ट और जब्त की गई शराब की रिपोर्ट आ जाए.
बता दें कि, नवादा जिले में होली के दिन जहरीली शराब सेवन के बाद कुछ लोगों के तबियत अचानक से ख़राब होने लगी. जिसके बाद करीब 16 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई. वहीं कई लोगों की आंखों की रौशनी भी चली गयी. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम के निर्देश पर पटना की जांच टीम नवादा पहुंची. फिलहाल, इस मामले में उत्पाद आयुक्त द्वारा यह कहा गया है कि, तीन मृतकों का विसरा जांच के लिए लैब भेजा जा चुका है. रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की जा सकती है.
Comments are closed.