रांची के अनगड़ा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के अनगड़ा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के पूर्व एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के नाम देव सिंह मुंडा बताया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 9 जुलाई को मीना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि पीएलएफआई उग्रवादी देव सिंह मुंडा के मोबाइल नंबर से फोन कर घर खाली करने की धमकी दिया। घर खाली नहीं करने पर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग करने लगा और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सिल्ली चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से देसी मुंडा को गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया। एसपी ने बताया कि देव सिंह मुंडा पूर्व में पीएलएफआई का एरिया कमांडर रह चुका है। अनगड़ा सिकिदिरी और सिली क्षेत्र में यह सक्रिय था। इसके खिलाफ अनगड़ा में छह और सिकिदिरी में एक मामला दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में अनगड़ा थाना प्रभारी राजकुमार यादव ,अनिल कुमार तिवारी, सरोज प्रसाद मेहता, कोनल कुमारी , रितेश कुमार लकड़ा, राहुल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Share This Article