तपकारा में पीएलएफआइ उग्रवादियों और पुलिस में मुठभेड़
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: जिले के तपकारा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के उग्रवादियों की बीच मुठभेड़ हो गयी। हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और वे तपकारा और रनिया थाना के सीमवार्ती क्षेत्र जिलिंगबुरू और फटका के बीच जमा हुए हैं। एसडीपीओ के निर्देश पर तपकारा और रनिया पुलिस के साथ सीआरपीएफ 94 बटालियन रनिया कैंप के जवान जिलिंगबुरू के लिए रवाना हुए। सुरक्षा बल जैसे ही जिलिंगबुरू गांव के पासव पहुंचे, उग्रवादियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस को भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी घने जंगल और अंधकार का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। सूत्रों ने बताया कि दोनों ओर से 25-30 राउंड फायरिंग की गयी। मुठभेड़ आधी रात के बाद भी जारी थी। बाद में एसडीअपीओ ओवपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार, तवकारा थाना प्रभारी विक्रांत कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। समाचार लिखे जाने तक जंगलों में सर्च अभियान जारी था।