सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ़्फ़रपुर में फिर से भिड़ का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए 3 मासूम बच्चों को आरोपियों द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया. उसके बाद सभी बच्चों को मोमबत्ती जलाकर जगह-जगह दागा गया. इस दौरान वहाँ खड़े लोग इस घटना का आनंद लेते दिखे. भीड़ का यह तालिबानी चेहरा सूबे के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है. तीनों आरोपी बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया था, जिसको लेकर पड़ोस के ही लोगों ने बच्चों की जमकर पिटाई कर दी.
मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव की है, जहाँ चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पड़ोस के ही कुछ बच्चों को चोरी के आरोप में जमकर पीटा और उसके बाद भी जब वहशियों का दिल नहीं भरा तो फिर मोमबत्ती जलाकर तीनो बच्चों को जगह जगह दाग दिया. जिससे बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में से एक बच्चे के पिता ने घटना की वीडियो बना ली. जिसके आधार पर साहेबगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.