जमुई : बैंक के कर्ज से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर, ख़ुदकुशी की
सिटी पोस्ट लाइव : जमुई में एक व्यक्ति ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर, अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर, खुद पंखे से लटक कर जान दे दी. ये दिल दहला देने वाली घटना जिले के बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है. बताया जाता है कि 32 वर्षीय मुकेश साव ने पहले 27 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी और आठ वर्षीया पुत्री अनुराधा को जहर खिलाकर मार डाला. फिर देर रात पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. बुधवार सुबह जब काफी देर बाद भी उक्त लोग कमरे से नहीं निकले और ना ही कमरे का दरवाजा खुला, तब मुकेश के चचेरे भाई केदार साव तथा अन्य परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, फिर उन्हें घटना की जानकारी हुई. कमरे का दरवाजा खोलने के बाद परिजनों को मुकेश का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला, जबकि पत्नी और पुत्री का शव बिस्तर पर पड़ा था.
मामले में कर्ज के कराण खुदकुशी की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक मुकेश साव काफी कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ था और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान था. उसने रात के खाने में जहर मिला दिया था. सबने वही खाना खाया और रात में सोयी अवस्था में ही सबकी मौत हो गई. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर ग्रामीण बैंक मैनेजर को दोषी नहीं मानने और खुद को घटना के पीछे जिम्मेदार बताया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में जहां मातम का माहौल है.
घटना के बाद एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ रामपुकार सिंह, बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मुकेश कर्ज के बोझ तले दबा था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. आस-पड़ोस के लोगों से यह जानकारी मिली कि परिवार बहुत गरीब था और कई दिनों से परेशान चल रहा था.