सीवान में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने के बाद लोगों की बिगड़ी थी तबीयत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले महीने जहरीली शराब ने ऐसा तांडव मचाया कि कई लोगों के घर उजड़ गए. शासन से लेकर प्रशासन तक की खूब किरकिरी हुई. आरोप लगने लगे कि सरकार के संरक्षण में शराब माफिया शराबबंदी वाले राज्य में शराब बेच रहे हैं. इसके बाद आपातकालीन बैठक हुई. फिर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि अब बिहार में एक बूंद भी शराब बर्दास्त नहीं होगी. जो भी पुलिसकर्मी और अधिकारी संलिप्त हैं उनपर कार्रवाई करें. यही नहीं शराब नहीं पियेंगे और न पीने देंगे की कसम खिलाई गई. इसके बाद भी बिहार में शराब मिलना बंद नहीं हुआ. लोग आज भी शराब पी रहे हैं और मर रहे हैं.

ताजा मामला सिवान से सामने आया है. जहां संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार चार लोगों की शनिवार से ही तबीयत बिगड़ने लगी थी. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति अब भी इलाजरत है. मृतक के परिजन जहरीली शराब के कारण मौत की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले से अनजान बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है.

परिजनों के मुताबिक प्रमोद साह, पवई साह और हरिभुवन साह शनिवार को दाहा नदी के किनारे शराब पीने गए थे। वहां से आने के बाद तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए गोरखपुर भर्ती कराया गया। जहां पवई साह और हरिभुवन साह की मौत हो गई। प्रमोद साह ने सोमवार को दम तोड़ दिया. परिजनों ने तीनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. जबकि इसी गांव के ही रहने वाले विमलेश साह के 45 वर्षीय पुत्र बर्मा साह का गंभीर हालत में गोरखपुर में इलाज चल रहा है.

Share This Article