सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया से एक मॉब लीचिंग का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों बाइक चोरी का आरोप लगा पीट-पीटकर एक युवक की जान ले ली. घटना जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र की मटियारी पंचायत के वार्ड एक की है. मृत युवक का नाम मो जाहिद आलम है. जो मटियारी वार्ड संख्या एक में अपने ननिहाल में मां के साथ रहता था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है.
मृतक की मां रुखसाना ने बताया कि चिरह गांव के मो. खुर्शीद आलम की बाइक कुछ दिन पहले चोरी हुई. शुक्रवार की सुबह उनके बेटे को पंचायत में शामिल होने के लिए चिरह के मो खुर्शीद आलम, मो इश्तियाक, गोगरा के खुर्शीद, लाडला आदि घर से बुलाकर ले गये. वहां मो. खुर्शीद सहित अन्य आरोपियों ने घर में बंद कर लाठी, डंडा और रॉड से पीट-पीटकर जाहिद को अधमरा कर दिया.
बाद में उसे पहले जोकीहाट रेफरल अस्पताल फिर अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान जाहिद की मौत हो गई. जोकीहाट थानेदार घनश्याम कुमार ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.