पटना : शराब माफिया के लोगों ने किया पटना पुलिस पर हमला, गिरफ्तार आरोपी को ले भागे
सिटी पोस्ट लाइव : शराब माफिया के लोगो ने किया पुलिस टीम पर हमला, हमला के बाद पुलिस के गिरफ्त से ले भागे आरोपी को।पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिक्रम क्षेत्र की है, जहां बिक्रम पुलिस ने थानाक्षेत्र के बेनीबीघा गांव में शराब माफिया करीमन सिंह की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने जब उसको गिरफ्तार किया तब उसके लोगों ने या यूं कहे कि उसके गांव के ग्रामीण ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपी को गिरफ्त से ले भागे. वही आरोपी के परिवार और साथी लोगों ने पुलिस पर जमकर हमला किया और यहां तक एसआई जयप्रकाश सिंह और सिपाही संतोष कुमार का बंदूक और मैगजीन छीनने का प्रयास किया. जिसमें सिपाही का मैगजीन का लॉक टूट गया और गोली वहीं गिर गई.
जब इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को मिली तो मौके वारदात पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन पुलिस को शराब माफिया करीमन सिंह नहीं मिला. वही बिक्रम थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने बताया कि पूर्व से आरोपी करीमन सिंह कई बार शराब के केस में जेल जा चुका है और कई मामले अभी भी दर्ज है. इसी संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि करीमन सिंह फिर से अपने गांव आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए गांव गई लेकिन उसके लोग और गांव के कुछ लोग ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए पुलिस की गिरफ्त से ले भागे और इस हमले में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज पटना में चल रहा है. साथी पुलिस ने उसके घर में जब छापेमारी की तो लगभग 837 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 4 किलो गांजा भी बरामद किया.
वही पूरी घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बिक्रम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बेनी भैया गांव में शराब माफिया करीमन सिंह को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. जिस के बाद पुलिस पर गांव के लोगों के द्वारा हमला किया गया. जिसमें आरोपी को गांव के लोगों ने लेवा कर भागे. वही उसके गांव घर से लगभग 606 लीटर मतलब 837 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 4 किलो गांजा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पर हमला करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, साथ ही शराब माफिया करीमन सिंह की गिरफ्तारी के लिए पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है.
पटना के बिक्रम से निशाँत कुमार की पूरी रिपोर्ट
Comments are closed.