रोहतासः कानून को ठेंगा दिखा रहे प्रशासन के लोग, दूसरे राज्यों में निबंधित गाड़ियों का कर रहे इस्तेमाल
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भले ही आदेश जारी कर दिया हो कि बिहार के बाहर किसी अन्य राज्यों से निबंधित चार पहिया वाहनों का परिचालन स्थाई तौर पर बिहार में नहीं किया जाएगा. बिहार के बाहरी राज्यों से निबंधित चार पहिया गाड़ियों को बिहार में स्थायी तौर पर चलाने वाले वाहन मालिकों को टैक्स चोरी का आरोपी बताते हुए हाल में ही पटना सहित पूरे राज्य में अभियान चलाकर लाखों रुपये जुर्माना वसूला गया था.
साथ हीं सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को लगातार अभियान चलाने और बिहार से बाहर के निबंधित गाडियों के सूबे में स्थायी परिचालन पर नजर रखते हुए जितनी बार पकडी जाए उतनी बार अर्थ दंड की कार्रवाई करने का फरमान जारी है.ऐसे में मामला तब गंभीर हो जाता है जब जिले में शासन और प्रशासन के लोग ही बिहार के बाहर से निबंधित चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल धड़ल्ले से शासनिक और प्रशासनिक बोर्ड लगाकर करते हुए देखें जाए.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कानून का डंडा सिर्फ आम पब्लिक के लिए होता है और नहीं तो फिर कैसे दूसरे राज्यों से निबंधित गाडियों का परिचालन शासन और प्रशासन का बोर्ड लगाकर रोहतास में किया जा रहा है। इस मामले पर जब रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी जियायुल्लाह अंसारी से बात की गयी तो नियमों की चर्चा की हामी भरते हुए दिखे और कई वाहनों पर अर्थ दंड की कारवाई का हवाला भी दिया लेकिन रोहतास में शासन प्रशासन के बोर्ड लगे बिहार के बाहर से निबंधित वाहनों के धड़ल्ले से परिचालन के सवाल पर ऐसे चुप हो गये मानों जैसे उनको सांप सूंघ गया।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट