भारत-नेपाल सीमा से एक अमेरिकन सहित दो लोग गिरफ्तार, बॉर्डर पार करने की थी कोशिश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन ने एक अमेरिकी नागरिक के समेत दो को पकड़ा है।  अमेरिकी नागरिक के साथ उसे सीमा पार कराने में सहयोग करने वाले एक भारतीय नागरिक को भी सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया है। एसएसबी ने इन्हें रविवार की देर शाम पकड़ा। पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि दो लोग भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 93/3 से नेपाल क्रॉस करने की फिराक में हैं. इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवान जो कि आउट पोस्ट पार्टी पर थे, उन्होंने देखा कि दो लोग चोरी-छीपे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं. आउट पोस्ट पार्टी के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका और इसके बाद उन दोनों से अपना परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा गया.

उन्होंने यूएसए का पासपोर्ट, यूएसए का परिचय पत्र दिखाया। जिसके बाद एसएसबी सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ हेतु रामधनजोत कंपनी में ले आई । पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को वे नेपाल से भारत में आये थे। 22 दिन यहां बिताने के बाद अब वे पुन: अवैध रूप से वापस नेपाल जा रहे थे । हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों को रविवार की देर रात आवश्यक कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल के खोड़ीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि भारत में इतने दिन रहते हुए अमेरिकी नागरिक ने क्या क्या  किया।

Share This Article