महिला का चेन और मंगलसूत्र छीनकर भाग रही दो युवतियों को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सोने की चेन और मंगलसूत्र काट कर भाग रही महिला और युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. दरअसल पूरा मामला यह है कि पिंकी देवी लाल बाग से मिल्की पर अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी उसी दौरान ऑटो पर बैठी महिला ने इसके गले की चेन और मंगलसूत्र निकाल लिया.

उसी दौरान इन लोगों ने ऑटो पर बैठी दूसरी महिला के चेन पर भी अपना हाथ साफ़ कर दिया. जब इस बात का महिला को एहसास हुआ तब तक ऑटो से कूदकर दोनों भागने लगी उसी दौरान महिला ने शोर मचाया और फिर दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया और दोनों की जमकर धुनाई की गई. जबकि इसके साथ का एक व्यक्ति चेन और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया.

मौके पर मौजूद लहेरी थाना पुलिस ने महिला को लोगों के चंगुल से बचाया और फिर उसे दीपनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. इधर दीपनगर थानेदार मो. मुश्ताक़ अहमद ने बताया की दोनों शातिर चोर है जो पटना जिले के बाढ़ की रहने वाली है. वर्तमान में ये लोग नालंदा में अपना ठिकाना बना रखा है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article