पटना का शेल्‍टर होम फिर सवालों के घेरे में, चार युवतियां फ़िल्मी स्टाइल में हुई फरार

City Post Live - Desk

पटना का शेल्‍टर होम फिर सवालों के घेरे में, चार युवतियां फ़िल्मी स्टाइल में हुई फरार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार का शेल्‍टर होम एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एक बार फिर पटना के शेल्‍टर होम आशा किरण से चार युवतियां फरार हो गईं हैं. बताया जाता है कि शेल्‍टर होम से युवतियों के भागने का तरीका किसी फिल्म के जैसा है. भागने के लिए युवतियों ने फ़िल्मी स्टाइल में दुपट्टे को खिड़की से बांधा और उसी दुपट्टे के सहारे खिड़की से उतर गईं. बताया जा रहा है कि चारो लड़कियां बिहार की ही रहने वाली हैं.

इस दौरान सुरक्षा के लिए कोई भी नहीं था, युवतियां बारी-बारी से खिड़की से एक-एक कर उतरी और फरार हो गई. भागने के दौरान युवतियों को किसी ने भी नहीं देखा. बता दें आशा किरण शेल्टर होम पटना के पॉस इलाके पाटलिपुत्र कॉलोनी में है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चारों युवतियों को तलाश की जा रही है. पुलिस इस घटना में किसी की मिलीभगत की आशंका जाहिर कर रही है.

गौरतलब है की इससे पहले पटना का असरा होम दो युवतियों के फरार होने की घटना सामने आई थी. जिसका पता अब भी पुलिस नहीं लगा पाई है. वहीँ अब आशा किरण से चार युवतियों के फरार होने का मामला अल्पावास गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

गौरतलब है कि शेल्‍टर होम से जैसे युवतियां भागी हैं उस तरीके से हर कोई हैरान है. वहीं, शेल्‍टर होम में हुई इस घटना से शेल्‍टर होम के कर्मचारी सन्‍न हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शेल्टर होम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, लड़कियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस आस-पास के इलाके में लगी सीसीटीवी का का भी सहारा ले रही है.

TAGGED:
Share This Article