सिटीपोस्टलाईव:जब पटना के एसएसपी मनु महाराज को हाजिर होना पड़ा पटना हाईकोर्ट में. सावधान पटना पुलिस आपको कभी भी पकड़ सकती है.आपको शराब का कारोबारी बताकर जेल के अन्दर ठूस सकती है.विश्वास नहीं हो रहा है आपको.तो आइये जान लीजिये राजधानी में एक अधिवक्ता के साथ क्या हुआ था. अपने सीनियर के चैंबर से घर लौट रहे वकील को घेर कर उसे शराब का सप्लायर बताते हुए उसके साथ बदसलूकी व मारपीट की.यह मामल हाईकोर्ट पहुंचा.इस मामले की जाँच का आदेश हुआ.जान रिपोर्ट पर मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में एसएसपी मनु महाराज की पेशी हुई.एसएसपी ने न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह एवं न्यायमूर्ति अरुण कुमार की खंडपीठ को जांच रिपोर्ट सौंपा.कूट को बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी राकेश कुमार नामक पुलिसकर्मी है. उसे फौरन सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है.
जब पटना के एसएसपी मनु महाराज को हाजिर होना पड़ा पटना हाईकोर्ट में .याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने विरोध जताया.उन्होंने कहा कि जब पीड़ित वकील ने खुद पांच- छह पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. फिर कार्रवाई एक ही पुलिसकर्मी पर कैसे हो रही है ? हाईकोर्ट ने केवल एक ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होने पर हैरानी जताते हुए एसएसपी को गहन जांच का आदेश दिया.कोर्ट ने कहा कि आप अपनी पड़ताल को इतना व्यापक रखें कि कोई भी दोषी कानून के कटघरे से बच न पाए.हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि एसएसपी घटनास्थल के आसपास मौजूद रहे सीसीटीवी कैमरे को खंगालें. हाईकोर्ट ने शराब बरामदगी हेतु पुलिस को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जांच सीसीटीवी कैमरे के सामने करने का आदेश दिया.एसएसपी को अब इस मामले की अगली जांच रिपोर्ट 24 मई को कोर्ट में पेश करनी होगी. मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी.