पटना में दिनदहाड़े शूटआउट ,एक युवक को गोली मारी ,लोग दहशत में

City Post Live

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन के ठीक 2 बजे कुछ हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारी .गोली लगते ही युवक वहीं  गिर गया.आसपास से लोग दौड़े . उसे पास के अस्पताल ले गए .लेकिन उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया.युवक का नाम राजा है.

सिटीपोस्टलाईव:राजधानी में अपराधी अब बिलकुल बेख़ौफ़ हो चुके हैं.गुरुवार को कंकरबाग थाना क्षेत्र कुम्हार टोली में दिन-दहाड़े हुई शूटआउट  की घटना में एक युवक को गोली लग गई . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 3 आरोपियों ने युवक के साथ पहले मारपीट की. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी. एक गोली गर्दन और एक गोली पेट में लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिन के ठीक 2 बजे कुछ हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारी .गोली लगते ही युवक वहीँ गिर गया.आसपास से लोग दौड़े . उसे पास के अस्पताल ले गए .लेकिन उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया.युवक का नाम राजा है.

पटना में दिनदहाड़े शूटआउट ,एक युवक को गोली मारी ,लोग दहशत में.कुम्हार टोली में गोलीबारी की खबर सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची .लोगों से पूछताछ शुरू कर जांच में जुट गई.एसएसपी मनु महाराज के अनुसार मामला दर्ज कर हमलावाओं की खोज शुरू कर दी गई है.युवक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.पुलिस के अनुसार हमलावर जान पहचान वाले थे.मिली जानकारी के मुताबिक युवक दूध का कारोबार करता है.कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में एक खटाल में बदमाशों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

पटना में दिनदहाड़े शूटआउट ,एक युवक को गोली मारी ,लोग दहशत में .घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सुशांत सरोज मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मेन रोड से भागे हैं. पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.हमले की वजह चाहे जो भी इस तरह से दिनदहाड़े हुईइस शूटआउट की घटना ने राजधानी के लोगों को हिलाकर रख दिया है.लोगों का कहना है कि पहले रात में घर से बाहर निकलने में खतरा था अब तो दिन में ही खतरा ज्यादा बढ़ गया है.

Share This Article