- सिटीपोस्टलाईव:राजधानी के अनीसाबाद के रघुनाथ टोला में किराना के थोक कारोबारी की दुकान में लूटपाट और एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शूटर निशांत उर्फ निशु, मो. हसीब उर्फ सन्नी और तारिक के पास से पुलिस ने दुकान से लूटे गए 3 लाख में से 50 हजार रुपए बरामद कर लिए. उनके पास से हत्या में उपयोग की गई दो पिस्टल , चार कारतूस ,जला हुआ बैग भी बरामद कर लिया गया है , जिसमें लूट की रकम थी.इस लूट कांड का मास्टरमाइंड पटना सिटी का रवि गुप्ता है. वारदात में रवि समेत कुल सात अपराधी थे. शूटर समेत चार अपराधी मास्क पहनकर दुकान में लूटपाट करने गए थे बाकी तीन अपराधी दुकान के पास बाइक लगाकर खड़े थे. निशांत और सन्नी फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं, जबकि तारिक सदर गली पटना सिटी का है.
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी फुलवारीशरीफ में के इसोपुर स्थित खानकाह के बागीचे में गए और वहां हरेक ने 50-50 हजार रुपए बांट लिए और बैग व मास्क को जला दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में निशु की तस्वीर कैद हो गई थी. वह मास्क पहनने के वावजूद पोलिस की नजर में आ गया क्योंकि वह पहले से कई मामलों में आरोपी था. घटना के चश्मदीद दीना ने बताया कि दुकान में दो ग्राहक पहले से मौजूद थे. स्टाफ गाड़ी से सामान उतरवाने गए थे। बंटी और हम दोनों दुकान पर थे. इसी बीच दो युवक आए. एक ने सिर पर पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. जब तक कुछ समझ पाते, अपराधी पैर में गोली मारने के बाद कैश लूटने लगे. करीब 15 मिनट तक अपराधी दुकान में रहे. बंटी अपराधियों से रकम से भरे बैग को छीनने लगे जिसको लेकर हाथापाई शुरू हो गई और अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोली लगने के बाद बंटी दुकान में ही गिर गया. अपराधियों की उम्र 25-30 साल के बीच थी.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सरना रवि समेत चार लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा. लूटपाट में बंटी की हत्या कर दी गई थी जबकि उसके पिता को गोली मारकर घायल कर दिया था. बंटी की हत्या और लूटपाट को लेकर स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा व्याप्त है.हत्या के विरोध में चितकोहरा बाजार और उनके घर के आसपास की दुकानें बंद रहीं.रघुनाथ टोला में सन्नाटा पसरा रहा . लोगों ने अनीसाबाद मोड़ और चितकोहरा गोलंबर को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Comments are closed.