पटना के सगुना मोड़ पर बम बिस्फोट ,दो बच्चे घायल ,ईलाके में दहशत

City Post Live

बिस्फोट सगुना  मोड़ के पास एक कब्रिस्तान में हुई .इस बिस्फोट में दो बच्चों के घायल होने की खबर है. घटना सगुना मोड़ पास कब्रिस्तान के बगल में हई तो लोग तेज आवाज से इधर उधर भागने लगे.

सिटी पोस्ट लाईव :राजधानी पटना के दानापुर इलाके में बुधवार को बम फटने से भगदड़ मच गई .गनीमत थी ये बिस्फोट सगुना  मोड़ के पास एक कब्रिस्तान में हुई .इस बिस्फोट में दो बच्चों के घायल होने की खबर है. घटना सगुना मोड़ पास कब्रिस्तान के बगल में हई तो लोग तेज आवाज से इधर उधर भागने लगे.पुलिस को लोगों ने सूचना दी.पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करने से पहले घायल बच्चों को ईलाज के लिए भेंज . पुलिस के मुताबिक बम को कूड़ेदान और घास की झाड़ियों में छिपा कर रखा गया था.

विस्फोट में जख्मी हुए बच्चों के नाम सूरज और रौशन हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर डीएसपी मनोज तिवारी और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात से एक जिंदा बम बरामद किया.फिलहाल और बम होने की आशंका पर इलाके में तलाशी ली जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बम कम तीव्रता का था और देशी था. पुलिस का मानना है कि किसी अपराध की योजना को अंजाम देने के लिए यहाँ घास में बम छुपाकर रखा गया था.बच्चों ने खेलने के क्रम में उसे उठा लिया जिससे बिस्फोट हो गया. घायल बच्चों में से एक को अनुमंडल अस्पताल दानापुर से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.

Share This Article