पटना पुलिस को बड़ी चुनौती, 82 साल के रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी का मर्डर

City Post Live

गुरूवार की रात राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर 82 वर्षीय हरेन्द्र प्रसाद और उनकी पत्नी 75 वर्षीय साधना की उनके घर में ही हत्या कर दी गई.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस के आईजी से लेकर डीआइजी तक अपराध नियंत्रण के लिए सड़क पर तो उतर चुके हैं. लेकिन फिर भी अपराधियों में खौफ पैदा नहीं कर पा रहे. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने सेवा-निवृत   कमिश्नर और उनकी पत्नी की उनके ही घर में हत्या कर दी. इस  हत्या की वारदात से राजधानी के लोग सकते में हैं. पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जांच में पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी जुटे हैं. रातभर एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस टीम हत्या की इस गुत्थी को  सुलझाने में लगी रही.

सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता अशोक के अनुसार गुरुवार की रात राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर 82 वर्षीय हरेन्द्र प्रसाद और उनकी पत्नी 75 वर्षीय साधना की उनके घर में ही हत्या कर दी गई. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस के अनुसार कमरे में बिखरे पड़े सामान और बेड के नीचे पति-पत्नी की डेड बॉडी देख प्रथमदृष्टया मामला लूट के बाद हत्या का लगा रहा है. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए खुद एसएसपी जुटे हुए हैं.

CrimeBig News
पटना में अंडर सेक्रेटरी की हत्या-कांड मामले में पुलिस ने दो लूटेरों को दबोचा 

एक बड़े आलिशान बंगले में कमिश्नर और उनकी पत्नी रहते थे. हरेंद्र प्रसाद ने दो शादी की थी. कंकड़बाग में भी उनका मकान है. उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में जबकि एक बेटा दिल्ली में डॉक्टर है. दूसरा बेटा पटना में ही कंकड़बाग में रहता है. कमिश्नर के घर में उनकी देख-रेख और सेवा के लिये नौकरानी रहती थी. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भी इस हत्याकांड को पुलिस के लिये गंभीर और चुनौतीपूर्ण बताया है. एसएसपी  प्रथमदृष्टया इसे हत्या लूट का मामला नहीं मान रहे क्योंकि इतने कमजोर बुजुर्गों की हत्या की दरकार लूट के लिए नहीं थी. इस हत्या की वजह कुछ और हो सकती है.

Share This Article